दीपावली मिलन समारोह के साथ क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन काबिले तारीफ – कृष्ण गोपाल कौशिक
टाईगर टीम हरसौरा द्वारा सामाजिक एकता का संदेश देते हुए हर वर्ष की भांति दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद् राजस्थान चैप्टर की स्थाई सदस्य रुकमणी कौशिक व राजस्थान भवन एवं अन्य सनिर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड के पूर्व सदस्य व नीमराना इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण गोपाल कौशिक ने फीता काटकर किया।
हरसौरा (भारत कुमार शर्मा) उद्घाटन समारोह के दौरान उपस्थित ग्रामीणों एवं प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए रुकमणी कौशिक ने टाईगर टीम हरसौरा का विशेष अभिवादन एवं धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि समस्त ग्रामवासियों एवं टाईगर टीम के युवाओं द्वारा दीपावली मिलन समारोह के रूप में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कर बहुत ही काबिले तारीफ कार्य किया है। क्योंकि प्रतियोगिता शामिल होने के लिया आस पास के विभिन्न गांवों से पुराने एवं नए दोस्तों का मेल मिलाप होना आपसी भाई चारे में प्रगाढ़ता बढ़ता है। जो की बहुत ही सराहनीय कार्य है।
कौशिक ने कहा की खेलों से शारीरिक एवं मानसिक तनाव से मुक्ति मिलती है। शरीर स्वस्थ एवं निरोग रहता है। ऐसे आयोजन प्रतिभावान खिलाड़ियों की प्रतिभा में निखार लाने के साथ साथ अगली टीम में शामिल होने का स्थान बनाने में सहयोग प्रदान करता है। प्रतियोगिता में हरसौरा ग्राम पंचायत की करीब 12 टीमों ने भाग लेकर अपना वर्चस्व बनाते हुए जीत दर्ज करने का प्रयास किया। टाईगर टीम हरसौरा की तरफ से ग्रामपंचायत हरसौरा के सम्मानीय व्यक्ति जो हरसौरा गांव के विकास एवं इस प्रकार के आयोजनों में अहम भूमिका निभा रहे सरपंच रमेश अम्बावत, युवा नेता नितिन यादव, राजेश मास्टर, सत्यदर्शन, मुकेश कुमार, अनिल शर्मा, देवेंद्र पोटर, उदमीराम, बलबीर मास्टर सहित अन्य प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे। टाईगर टीम द्वारा समस्त अतिथियों का साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया एवं दीपावली की शुभकामनाएं व बधाई प्रेषित की।