गण्डाला स्कूल में पक्षियों के लिए लगाए परिंडे और घोंसला

बहरोड़ (मयंक जोशीला) उपतहसील गण्डाला स्थित राम रतन जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्काउट, गाईड, स्टॉफ व अन्य बच्चों ने पक्षियों के लिए परिंडे और गोरैया बचाओ संरक्षण के तहत घोंसले लगाकर प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई। प्रधानाचार्य वीर प्रभा यादव ने कहा कि ऐसी भीषण गर्मी में कई बार पक्षी भूख-प्यास से व्याकुल होकर उड़ते हुए गिर जाते है और उनकी मृत्यु तक हो जाती है। इनको जीवनदान देने के लिए छांया वाले स्थान पर जहां पक्षियों का बसेरा हो वहां परीण्डे और चुगा-दाना की व्यवस्था करनी चाहिए। जिससे पक्षी भूख प्यास से व्याकुल ना हो। इसके साथ ही विलुप्त हो रहे गोरैया पक्षियों के लिए घोंसला लगाना एक सराहनीय और संवेदनशील कदम है, जो न केवल पक्षियों की सुरक्षा और कल्याण के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह पर्यावरण के प्रति हमारी जिम्मेदारी को भी दर्शाता है। जब हम पक्षियों के लिए घोंसला लगाते हैं, तो हम उन्हें एक सुरक्षित स्थान प्रदान करते हैं, जहाँ वे अपने अंडों को रख सकते हैं और अपने बच्चों को बढ़ा सकते हैं। सुरक्षित स्थान पर लगाये गये घोसले पक्षियों को शिकारियों, खराब मौसम और अन्य खतरों से बचाता है। घोंसला लगाकर, हम न केवल पक्षियों के जीवन में एक सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं, बल्कि अपने आस-पास के जैविक तंत्र को भी मजबूत कर सकते हैं। इस मौके पर स्काउट प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा, सुनीता यादव, सीमा यादव, रोहिताश्व, लाजवंती, रामबीर, मनोज, शिमला, राकेश, सुमन, हर्ष, विजय प्रताप, मंजू सहित स्टाफ मौजूद रहा।






