राजपुरा सिक्ख को नई पंचायत बनाने की मांग, ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा) ग्राम पंचायत चांदपुरी से राजपुरा सिक्ख को अलग कर नई पंचायत बनाने की मांग को लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार अनिरुद्ध सिंह राठौड़ को एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि राजपुरा सिक्ख के अंतर्गत श्यामपुरा जागीर, डूंगा का बास, जोगियों की ढाणी, बलाईयों की ढाणी, यादवों की ढाणी, मालियों की ढाणी जैसी प्रमुख ढाणियाँ व राजस्व ग्राम आते हैं। इनकी कुल जनसंख्या लगभग 3043 हैं, जो प्रशासनिक दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं। वर्तमान में इन ढाणियों की दूरी ग्राम पंचायत मुख्यालय चांदपुरी से लगभग 3 किलोमीटर है, जिससे ग्रामीणों को सरकारी कार्यों के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है।
ग्रामीणों ने तर्क दिया कि राजपुरा सिक्ख भौगोलिक रूप से सभी गाँव और ढाणियों के मध्य में स्थित है, जिससे यह नई पंचायत बनाने के लिए उपयुक्त स्थान होगा। उन्होंने यह भी बताया कि यदि राजपुरा सिक्ख को नवगठित ग्राम पंचायत बनाया जाता है तो सरकारी कार्यालयों के निर्माण के लिए पर्याप्त सिवायचक भूमि उपलब्ध है। इस दौरान ज्ञापन सौंपने वालों में खरकडी सरपंच भागीरथ सैनी, मनोहर लाल योगी, देशराज शर्मा, दयाराम यादव, रामसिंह चौधरी, फूलचंद शर्मा, जगदीश यादव, सेडूराम शर्मा, श्याम लाल शर्मा, पूरण योगी, महेश योगी, भगवान सहाय वर्मा, संजय शर्मा, छोटे लाल यादव, सतीश योगी, कमलेश योगी सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।






