श्री श्री 1008 श्री रामपदारथ दास जी महाराज महत्यागी की मनाई 36 वी पुण्यतिथि

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) सीकर जिले के गुहाला के पास स्थित श्री हंसनला बालाजी धाम आश्रम पर भजन कीर्तन वी जागरण का आयोजन किया गया l श्री श्री 1008 श्री राम पदारथदास महत्यागी महाराज की 36वीं पुण्यतिथि मनाई एवं चरण पादुका की पूजा अर्चना की l इस दौरान मंदिर के श्री श्री 108 श्री हनुमान दास जी मोनी जी महाराज का श्रद्धालुओं ने शाल ओढाकर जोरदार सम्मान किया l मंदिर परिसर में संतों का सम्मान किया गया l मंदिर परिसर के श्री श्री 108 श्री हनुमान दास जी मोनी जी महाराज के सानिध्य में पुण्यतिथि मनाई गई l राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष एवं समाजसेवी मदनलाल भावरिया ने कहा कि श्री श्री 1008 श्री रामपदारथ दास महत्यागी जी महाराज ने जीवों व बणी के पेड बचाने में अहम योगदान रहा था l सोमवार को मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का भी आयोजन हुआ जिसमें हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की l इस दौरान कालूराम सैनी ,गोपाल गणेश्वर ,मनोज सैनी बागोली ,रामकुमार गुहाला, श्री राम ढेहरा, पंडित रविंद्र शास्त्री चला, रोहिताश गुहाला ,नरहरि, महेंद्र तेतरवाल, कैप्टन रामनिवास ताखर सहित कई श्रद्धालु मौजूद रहे l






