विधायक राजेंद्र मीणा ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मांगों व केंद्रों पर सुविधाओं सहित पोषाहार वितरण में की गई गड़बड़ियों को लेकर विधानसभा में उठाया मामला

महुवा (अवधेश अवस्थी महुवा विधानसभा क्षेत्र से विधायक राजेंद्र मीणा ने गुरुवार को राजस्थान की विधानसभा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मांगों सहित आंगनबाड़ी केंद्रों पर सुविधाएं बढ़ाने के साथ पिछले दो-तीन वर्षों से पोषाहार वितरण में ठेकेदारों सहित अन्य कर्मचारियों द्वारा की गई गड़बड़ियों को लेकर उसकी जांच कराने की मांग की है
विधायक राजेंद्र मीणा ने गुरुवार कोविधानसभा सत्र में भाग लेकर महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री दिया कुमारी महोदया को महुवा क्षेत्र में आंगनवाड़ी केंद्रों की वर्तमान स्थिति, छोटे बच्चों के लिए आंगनवाड़ी केंद्रों में पर्याप्त सुविधा उपलब्ध करवाने, आंगनवाडी केंद्रों के नवीन भवन हेतु सरकार की मंशा सुविधाएं बढ़ाने, आंगनवाड़ी कर्मियों का वेतन बढ़ाने तथा पूर्व के समय पोषाहार वितरण में की गई गड़बड़ियों की जांच कराने की मांग करते हुए वर्तमान में पोषाहार वितरण में आ रही समस्याओं को लेकर सरकार के समक्ष रखते हुए, सरकार से सभी बिंदुओं पर उचित समाधान की मांग की, ताकि छोटे बच्चों को बेहतर भोजन मिल सके, गर्भवती महिलाओं को पोषाहार समय से सुगमता पूर्वक उपलब्ध हो तथा जिस एजेंसी के द्वारा महुवा व दौसा जिले में पोषाहार वितरण का काम दो तीन वर्षों से किया जा रहा है, वो संतोषजनक नहीं है, उस पर भी नियमानुसार जांच करा करकार्यवाही की मांग की! जिस पर मंत्री दिया कुमारी ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए आंगनबाड़ी केदो पर सुविधाएं बढ़ाने सहित अन्य विधायक राजेंद्र मीणा द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देते हुए उन के बारे बताया
राजस्थान विधानसभा में गुरुवार को महुवा विधानसभा क्षेत्र में संचालित आंगनबाड़ी केदो से जुड़ा सवाल, विधायक राजेंद्र मीणा का सवाल, मंत्री दीया कुमारी का जवाब, कहा-'सरकार आंगनबाड़ी केंद्रों में सुविधाओं का विस्तार करने के लिए कटिबंध है, वर्ष 24-25 से 2500 से अधिक आंगनबाड़ी केंद्र को आदर्श विकसित किया जा रहा, 5000 आंगनबाड़ी केंद्रों की मरम्मत करवाया जाना प्रस्तावित है, विधायक राजेंद्र का सवाल, 'आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्यरत कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने एवं स्थाई करने का विचार रखती है या नहीं?, आंगनबाड़ी केंद्र पर हर बार OTP मांगी जाता है, जो कर्मचारी दे नहीं पाते ऐसे में कई बार पोषाहार नहीं मिलता है, मंत्री दीया कुमारी का जवाब, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायकों का मानदेय समय-समय पर बढ़ाया जाता है, वर्ष 2025-26 की बजट घोषणा के क्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में सहायिकाओं को दे राशि में आगामी वर्ष 10% की वृद्धि प्रस्तावित है, साथ ही उनकी सेवा ड्यूटी पर एक मुश्त ग्रेच्युटी का प्रावधान भी प्रस्तावित है, वर्तमान में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के नियमितीकरण के संबंध में कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं, OTP सहित यदि कोई तकनीकी समस्या आ रही है अभी तक कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है, यदि शिकायतें आ रही है तो उसको दिखाया जाएगा ताकि इस प्रक्रिया को और आसान बनाया जा सके'






