न्यू मिशन क्लासेज द्वारा विदाई समारोह किया आयोजित

तखतगढ़ (बरकत खांन) बुधवार को तखतगढ़ नगर में मंदिर गली स्थित न्यू मिशन क्लासेज द्वारा कक्षा दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों का विदाई समारोह रखा गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि डॉ.अशोक चौधरी ने विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा हेतु मार्गदर्शन दिया एवं हितेश सेन ने परीक्षा के बारे में दिशा निर्देश दिए और विद्यार्थियों को उपहार एवं माला पहनाकर व नारियल देखकर विद्यार्थियों को विदाई दी गई। इस मौके पर कोचिंग के स्टाफ जितेंद्र नामा धर्मपाल सोलंकी करण सोलंकी दीपक माली समीर चेतन मोनिका पूजा एवं अभिभावक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।






