महुवा में दोनों जैन मंदिर से निकली महावीर जयंती पर भव्य शोभा यात्रा

महुवा (अवधेश अवस्थी) उपखंड मुख्यालय स्थित प्राचीन मुख्य बाजार जैन मंदिर में हिंडौन रोड जैन मंदिर से विशाल शोभायात्रा निकाली गई, मुख्य बाजार स्थित दिगंबर जैन मंदिर से दिगंबर जैन समाज द्वारा गुरुवार को महावीर जयंती जन्मोत्सव के उपलक्ष में विशाल शोभा यात्रा निकाली गई
शोभायात्रादिगंबर जैन मंदिर महुवा से तहसील रोड /हिंडौन बस स्टैंड/ थाने के सामने व मैन मार्केट होते हुए शोभायात्रा वापस मंदिर तक निकाली गई जिसमें सभी महिलाओं एवं पुरुषों द्वारा बड़े उत्साह के साथ महावीर जयंती में नाचते गाते हुए सम्मिलित हुए शोभायात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा कानून व्यवस्था का पूरी तरह पालन किया गया एवं नगर पालिका महुवा द्वारा शोभायात्रा के रूट अनुसार सफाई व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी निभाई एवं प्रशासन द्वारा महुवा शहर में मांस एवं शराब की दुकानों को पूरी तरह बंद कराया गया एवं शोभायात्रा में घोड़ी पर बैठकर झंडे को लेकर चलने की बोली पवन कुमार सोनू कुमार जैन मसारी वालों द्वारा ली गई व महावीर भगवान के रथ में सारथी की बोली नरेंद्र कुमार जैन जयंत कुमार जैन रसीदपुर वाले को सौभाग्य प्राप्त हुआ एवं मंदिर जी के मुख्य द्वार पर ध्वजारोहण की बोली पदमचंद जैन बालाहेडी द्वारा ली गई इसके पश्चात श्री जी को मंदिर में विराजमान कर विधि विधान के साथ पूजन करते हुए अभिषेक एवं शांति धारा बाबूलाल जैन पाटनी द्वारा की गई इस कार्यक्रम के तत्पश्चात सारे कार्यक्रम होने पर बाहर से पधारे हुए समाज के व्यक्ति एवं स्थानीय समाज का सामूहिक भोज जैन धर्मशाला में करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया!
महावीर जयंती में समाज के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार जैन एवं गणमान्य सुमित चंद जैन महावीर प्रसाद जैन पेठा वाले महेंद्र कुमार जैन मसारी वाले विमल कुमार जैन गहनौली वाले राजकुमार जैन विजय कुमार जैन बैर वाले नरेंद्र कुमार जैन रसीदपुर वाले पवन कुमार जैन रसीदपुर वाले विमल कुमार जैन वेर वाले एवं त्रिशला महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती शशि जैन संतोष कुमारी जैन इंदिरा जैन सनर जैन पेठा वाली एवं समाज की अन्य महिलाओं के द्वारा उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिया !






