जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में सुनी आमजन की समस्याएं

कोटपुतली–बहरोड़, (6 मार्च/भारत कुमार शर्मा) जनसमस्याओं का नियमानुसार गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें अधिकारी। यह निर्देश जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने कोटपूतली तहसील की भालोजी ग्राम पंचायत में आयोजित ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में दिए।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार की सुशासन की मंशानुरूप आमजन की समस्याओं की परिवेदनाओं और समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण समाधान के उद्देश्य से आयोजित त्रिस्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था के तहत जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में गुरुवार को ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इसी क्रम में जिला कलक्टर ग्राम पंचायत भालोजी में आयोजित जनसुनवाई में पहुंची। जनसुनवाई में पेयजल, बिजली, अतिक्रमण, सड़क, पेंशन आदि से संबंधित कुल 14 प्रकरण प्राप्त हुए ।
जिला कलेक्टर ने सभी परिवादियों की समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुना और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी उनके कार्यालयों में आने वाले आगंतुकों की समस्याएं धैर्यपूर्वक सुनें, साथ ही आसान और सरल भाषा में उन्हें आवश्यक जानकारी प्रदान करें। इस दौरान ग्राम प्रतिनिधियों ने जिला कलेक्टर का स्वागत व अभिवादन किया. इस अवसर पर एसडीएम कोटपूतली बृजेश कुमार सहित संबंधित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।






