मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना का हुआ शुभारंभ
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा)
मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना - राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा के तहत 13दिसंबर 2024 से मंगला पशु बीमा योजना का शुभारंभ किया गया। पशुपालक 12 जनवरी 2024 तक ई मित्र के माध्यम से पशुओं का पंजीयन करवा सकते हैं। जन आधार कार्ड धारित पशुपालक ही इस योजना के लिए पात्र हैं।पशुपालक अपने मोबाइल से भी ऑनलाइन पंजीयन कर सकते हैं। इस योजना के तहत गाय भैंस ,भेड़ ,बकरी व ऊंट पालने वाले पशुपालक के पशुधन का बीमा किया जाएगा। बीमित पशु की मृत्यु पर पशुपालकों आर्थिक सहायता के रूप में मुआवजा मिलेगा।
मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना की गाइडलाइन के अनुसार पशुपालक को किसी तरह का प्रीमियम नहीं देना होगा।उक्त योजना के अंतर्गत पशुपालक के अधिकतम दो पद दुधारू पशु गाय भैंस अथवा दोनों दस बकरी दस भेड़ एक ऊँट वंश का निशुल्क बीमा किया जाएगा तथा उन्हीं पशुओं का बीमा होगा जो अन्य योजना में बीमित नहीं है। किसी भी परेशानी के लिए नजदीकी पशु चिकित्सालय से सम्पर्क कर सकते हैं।