विधायक राजेंद्र मीणा ने बालाहेडा में कृषि महाविद्यालय की रखीआधारशिला

महुवा ,दौसा (अवधेश अवस्थी)
महुवा विधानसभा क्षेत्र के बालाहेडा मैं बुधवार को कृषि महाविद्यालय की विधायक राजेंद्र मीणा ने गांव के पच पटेलों सहित जनप्रतिनिधियों सैकड़ो ग्रामीणकी उपस्थिति में आधारशिला रखी । इस अवसर पर विधायक राजेंद्र मीणा ने कहा कि महुआ विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों में धान की कमी नहीं रखी जावेगी ।
विधायक राजेंद्र मीणा ने बताया किराजस्थान सरकार बजट सत्र 2024-25 में महवा विधानसभा क्षेत्र के बालाहेड़ा गांव में राजकीय कृषि महाविद्यालय खोलने की घोषणा की गई थी, जिसे मूर्त रूप देते हुए बुधवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा , उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ,कृषि मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा के वर्चुअल एवं गांव के पच पटेलों जनप्रतिनिधियोंवआम जनता के कर कमलों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर कॉलेज भवन (लागत 8 करोड़ 80 लाख रुपए) का भूमि पूजन किया गया। बालाहेड़ा में कृषि कॉलेज का क्षेत्रीय विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है, कृषि कॉलेज स्थानीय युवाओं को आधुनिक खेती, जैव प्रौद्योगिकी और कृषि प्रबंधन का प्रशिक्षण देगा। इससे ग्रामीण छात्र छात्राओं को पढ़ने के बेहतर अवसर मिलेंगे, कृषि कॉलेज से बालाहेड़ा सहित आसपास के क्षेत्रों में समग्र विकास की नई संभावनाएं खुलेंगी। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य पप्पू झूथाहेड़ा, सहित अनेक जन प्रतिनिधि हजारों ग्रामीण पंच पटेलमौजूद रहे।






