नाले पर आधा अधूरा जाल लगे रहने से लोगों को हो रही है परेशानी

लक्ष्मणगढ़ (अलवर) कमलेश जैन
लक्ष्मणगढ़ कस्बे के मालाखेड़ा रोड स्टेट हाईवे राम लक्ष्मण चक्की के पास नाले पर जाल या पटाव (कवर) का न होना एक गंभीर समस्या है ।जो कई तरह की समस्याओं को जन्म दे रही है नालियों पर जाल या पटाव न होने से नालियों में कचरा, धूल, और अन्य गंदगी जमा होती है, जिससे नालियों की सफाई मुश्किल हो जाती है और पानी का प्रवाह बाधित हो रहा है। यह न केवल सफाई की समस्या पैदा करता है,। यहां नाले पर आधा अधूरा लोहे का जाल लगा हुआ है।बाकी जगह खाली पड़ी हुई है। जिससे वाहनों का निकलना एवं उसमें फस जाना आम समस्या बन गई है । जिससे कई मर्तबा घंटो तक जाम लग जाता है । नाला अवरुद्ध होने से बीमारी और गंदगी के प्रसार का भी कारण है।
सफाई में परेशानी:बिना जाल या पटाव के, नालियों में कचरा, पत्थर, और अन्य ठोस पदार्थ पॉलिथीन आसानी से जमा हो जाते हैं, जिससे नालियों की सफाई करना मुश्किल हो जाता है और बार-बार सफाई की आवश्यकता होती है। पानी के प्रवाह में बाधा:नालियों में कचरा जमा होने से पानी का प्रवाह बाधित हो रहा है। बीमारी और गंदगी का प्रसार:जमा हुआ पानी और गंदगी मच्छरों और अन्य कीड़ों को आकर्षित करते हैं, जो बीमारी और गंदगी का प्रसार करते हैं। स्वास्थ्य के लिए खतरा:नालियों से दुर्गंध और गंदगी से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बनी हुई है। दुर्घटनाओं का खतरा:खुली नाले में गिरने का खतरा भी बना रहता है, खासकर बच्चों और बुजुर्गों के लिए।
समाधान: - नालियों पर जाल या पटाव लगाएं:नालियों पर उपयुक्त जाल या पटाव लगाने से कचरे को जमा होने से रोका जा सकता है और नालियों की सफाई आसान हो जाती है। तथा आवागमन में भी सुविधा बनी रहती है नियमित सफाई:नालियों की नियमित रूप से सफाई करें ताकि कचरा जमा न हो।
खुली नालियों को ढकें:अगर नालियां खुली हैं, तो उन्हें उचित रूप से ढका जाना चाहिए ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके। नालियों पर जाल या पटाव का न होना न केवल सफाई की समस्या पैदा करता है, बल्कि स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए एवं आने जाने वाले वाहनो को भी खतरा है। इसलिए, नालियों पर जाल या पटाव लगाना और उनकी नियमित सफाई करना आवश्यक है।
नगर पालिका के कनिष्ठ अभियंता श्याम सुंदर पांडे ने बताया कि फिलहाल शादी विवाहों का सीजन होने से इस रोड पर आवागमन वाहनों का बहुत अधिक है। मौका देख लिया गया है शीघ्र ही इस समस्या का निदान किया जाएगा।






