रोहिताश बोहरा सोडावास को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाने पर ग्रामीणों ने किया स्वागत

मुंडावर (देवराज मीना)
सोडावास कस्बे के किसान परिवार से जुड़े किसान रोहिताश बोहरा को किसान महापंचायत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का बनाए जाने पर कस्बे के व्यापारियों व ग्रामीणों ने सामुदायिक केंद्र पर साफा व माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर प्रदीप शेरावत आदर्श महासभा महासचिव ने कहा कि एक गांव से किसान को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया जाना बहुत गर्व की बात है। राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट का इस अवसर पर ग्रामीणों ने आभार जताया। इस मौके पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष शीशराम राम चौधरी, डा. राहुल बाबूलाल पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष, वीरेंद्र सुमन जिला उपाध्यक्ष आदर्श जाट महासभा, प्रदीप शेरावत आदर्श जाट महासभा महासचिव, बाबूलाल जोशी विप्र समाज अध्यक्ष , ब्रह्मप्रकाश शर्मा,दयाराम शर्मा,धीरज शर्मा, लालाराम बोहरा, भारत सुनील गुप्ता, सरजीत मास्टर, नरेंद्र, चेतराम, हीरालाल बोहरा, रामसिंह उपाध्यक्ष व्यापार मंडल, घनश्याम सैनी, मानसिंह ओला, अनिल सोडावास, कैलाश ख्याली पटेल, घनश्याम बोहरा, राजू शीला मुंडावरिया, सहित अनेकों ग्रामीण स्वागत कार्यक्रम में मौजूद रहे।






