पहलगाम आतंकी हमले का रैली व कैड़ल मार्च निकाल कर जताया विरोध

सोड़ावास (देवराज मीना)
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पर्यटकों की निर्मम हत्या के विरोध में बुधवार को व्यापारियों एवं ग्रामीणो की ओर से सामाजिक कार्यकर्ता भारत सुभाष गुप्ता के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन करके आक्रोश रैली व कैंडल मार्च निकाला। पर्यटकों पर निर्मम हमले एवं हत्या के विरोध में सोडावास व्यापार विकास समिति ने बाजार को एक दिवसीय बंद का आह्वान किया। व्यापार विकास समिति सोडावास के अध्यक्ष शीशराम चौधरी ने बताया व्यापारियों ने सभा कर हमले में मारे गए 26 पर्यटकों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी और आक्रोश रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया।






