दिव्यांग बच्चों ने दिलाया मातृदिवस पर धरती माँ की रक्षा का संकल्प
बहरोड (अलवर,राजस्थान/ योगेश शर्मा) मंथन फॉउन्डेशन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित दिव्यांग बच्चो के निःशुल्क विद्यालय मंथन स्पेशल स्कूल के बच्चो द्वारा मातृदिवस अपने ही अंदाज में मनाया गया।
मंथन सचिव डॉ0 सविता गोस्वामी ने बताया कि मातृदिवस उपलक्ष्य में इस वर्ष लॉक डाउन के कारण बच्चों ने अपने घर से ही मंथन व्हाट्सएप्प ग्रुप में माँ के साथ अपनी यादगार फ़ोटो भेजकर मातृदिवस मनाया सभी को मातृ दिवस की शुभकामनाएं भेजी एवं लोगों को घर में ही अपने परिवार के साथ रहने तथा अपनी माँ का सदैव आदर व सम्मान करने का संदेश दिया। इस दौरान ज्योति, ऋषि, शानवी, नकुल मलिका ,अंकित, हृदयांश सहित सभी बच्चो ने बड़े उत्साह के साथ इस कार्य मे भाग लिया।
वहीं दिव्यांग बच्चों सहित डॉ. पीयूष गोस्वामी एवं वसंती यादव ने अपील की कि जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी के सिद्धान्त को मानने वाली इस भारतीय संस्कृति में मातृशक्तियो को समर्पित आज का यह विशेष दिन समर्पित करना चाहिए हम सब की माँ के, जिसके सानिध्य में हम सब जी रहे हैं- हमारी धरती माँ, प्रकृति माँ, भारत माँ। सब मिलकर संकल्प लेते हैं कि हमारी भारत माँ को इस कोरोना रूपी दैत्य से बचाने में भरपूर सहयोग देंगे। इस माँ ने हमे सब कुछ दिया है, अब हमारी बारी है, गाइड लाइन का पालन व इंसानियत का फर्ज निभाकर एक छोटा सा तोहफा हमें अपनी जन्मभूमि को देना चाहिए ताकि शीघ्र ही सबकुछ सामान्य हो व ये दिव्यांग बच्चे समाज की मुख्य धारा से जुड़ने के अपने लक्ष्य में कामयाब हो सके।