सामाजिक उत्थान के लिए कुरितियां त्यागने का संकल्प

Aug 9, 2020 - 03:07
 0
सामाजिक उत्थान के लिए कुरितियां त्यागने का संकल्प

रूपवास भरतपुर

रूपवास 08 अगस्त। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की बैठक यहां के प्रसिद्ध दाउजी महाराज मंदिर में जिला महासचिव सौरभ सिकरवार की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सामाजिक एकता व सामाजिक उत्थान के उपायों सहित अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई। बैठक में संगठन के जिला महामंत्री सूरजसिंह परमार, धीरेन्द्र चैहान, धु्रवसिंह, तहसील उपाध्यक्ष रवि परमार, प्रचार मंत्री एश्वर्य प्रताप, नरेन्द्र जादौन, धर्मेन्द्र, अंकित, आकाश, सचिन, मानवेन्द्र, आशीष आदि भी मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला महासचिव ने कहा कि राजपूत समाज की शौर्य और वीरता व पराक्रम को लेकर विशेष पहचान रही है। जिसका भारतीय इतिहास में भी गर्व से उल्लेख किया जाता है। उन्होंने समाज में अपनी विशिष्ट पहचान व सम्मान बनाए रखने के लिए सामाजिक एकता व समरसता को मजबूत बनाने तथा कुरितियों को त्याग कर नई पीढी को तकनीकी व उच्च शिक्षा दिलाने का आव्हान करते हुए बैठक में मौजूद लोगों को भी संकल्प दिलाया। बैठक में अन्य वक्ताओं ने आपसी ईष्र्या व एक दूसरे को नीचा दिखाने और बदले की भावना छोडकर आपसी समरसता व भाईचारा को बढावा देने का आव्हान करते हुए बताया कि इससे सामाजिक सद्भावना के माहौल को बढावा मिलेगा।

रूपवास से नरेंद्र परमार की रिपोर्ट,,,,,

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow