खैरथल के सिंधी परिवारों ने अपने-अपने घरों पर हर्षोउल्लास के साथ मनाया चेटीचंड महोत्सव

Apr 13, 2021 - 23:31
 0
खैरथल के सिंधी परिवारों ने अपने-अपने घरों पर हर्षोउल्लास के साथ मनाया चेटीचंड महोत्सव

खैरथल (अलवर,राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) पूज्य सिंधी पंचायत खैरथल ने प्रशासन और मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के निर्देशों का पालन करते हुए झूलेलाल मंदिर पर झंडारोहण कर औपचारिक रूप से चेटीचंड महोत्सव मनाया वही कोविड़ 19 की गाइडलाइन के चलते सिंधी समाज के सैकड़ों परिवारों ने अपने अपने घरों में वरुण अवतार झूलेलाल भगवान की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना कर चेटीचंड महोत्सव मनाया।
पूज्य सिन्धी पंचायत अलवर  जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश रोघा एवं पूज्य सिन्धी पंचायत के वरिष्ठ प्रवक्ता हीरालाल भूरानी ने बताया कि झूलेलाल मंदिर के बाबा शीतलदास लालवानी एवं संत हरीश प्रेमप्रकाशी के सानिध्य में व पूज्य सिंधी पंचायत खैरथल अध्यक्ष मुखी मनोहरलाल रोघा के नेतृत्व में कोराना वायरस की भयावहता को मद्देनजर चेटीचंड महोत्सव के आयोजन को सादगीपूर्ण औपचारिक रूप से किशनगढ़बास रोड एवं मैन मार्किट स्थिति झूलेलाल मंदिर में प्रात: 9:15 बजे झंडारोहण कर भगवान् झूलेलाल से अरदास कर देश दुनिया में महामारी के रूप में आए कोराना वायरस से मुक्त कर सबके स्वस्थ रहने की कामना की गई। व्यस्थापक अर्जुन बाबानी  ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान प्रातः 11बजे कन्याभोज,दोपहर 12 बजे हाथप्रसादी वितरित की गई।सेवादार महेश आड़तानी व तुलसीदास भुरानी ने बताया कि साय 5 बजे झूलेलाल सेवा मंडल के बाबा दयालदास प्रदनानी के सानिध्य में  पूज्य बहिराणा साहिब का आयोजन  किया गया। साय 6 बजे झूलेलाल सेवा मंडल के सदस्यों मन्नू मंघवानी, धरमु तलरेजा, प्रेम प्रदनानी, किशोर माखीजा, नारू रोघा,भगत देवीदास, भीष्म माखीजा,मुरली मुंजवानी, मुरलीधर मनवानी, हरीश शर्मा, श्याम केवलानी, दीपक ज्ञानवानी,दीपक लालवानी,मिरचू चंदवानी ने भोजपुर की प्रसिद्ध शहनाई वादकों के साथ छेज व डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया अंत में बाबा दयालदास ने पल्लव पाकर  प्रसाद वितरित किया। मंदिर के महंत बाबा शीतल दास लालवानी ने कोराना वायरस से जंग लड़ रहे सभी अधिकारियों कर्मचारियों व सरकार की मनोकामनाओं को पूर्ण करने की प्रार्थना की। इस दौरान पालिका चैयरमैन हरीश रोघा, पार्षद जाजन मुलानी, गोपालदास नेताजी,अशोक खजनानी,समाजसेवी लालचंद रोघा, मुखी वासदेव दासवानी, टीकमदास मुरजानी, गोविंद रोघा, बेबू बालानी, गिरधारी लाल ज्ञानानी, अशोक महलवानी, किशन भारती, मुरली मनवानी, सुमित रोघा, राजकुमार दादवानी,ताराचंद  आसवानी,विजय बच्चानी, बाबूलाल गोरवानी, श्याम मंघनानी, प्रकाश अढ़तानी, चेतन हिरदयानी, मोती आहूजा आदि मौजूद रहे।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................