बाइक व बोलेरो की भिडन्त में सूबेदार दम्पत्ति की मौत, सैन्य सम्मान से हुआ अन्तिम संस्कार

Apr 13, 2021 - 17:03
 0
बाइक व बोलेरो की भिडन्त में सूबेदार दम्पत्ति की मौत, सैन्य सम्मान से हुआ अन्तिम संस्कार

बयाना (भरतपुर,राजस्थान/ राजीव झलानी) बयाना-हिण्डौन रोड पर कारबारी मोड के पास बीति रात्रि को बाइक व बेकाबू बोलेरो की भिडन्त में बाइक सवार सूबेदार व उसकी पत्नी की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे से सूबेदार के गांव दमदमा व ससुराल मदनपुर में शोक की लहर छा गई। मृतक सूबेदार गंगाराम कंसाना (45) बयाना के गांव दमदमा का निवासी है। जो भारतीय सेना की छटवी राजपूत बटालियन कोटा की 14 यूनिट में सूबेदार के पद पर कोटा में तैनात था। वह कुछ दिनो पूर्व ही अपने गांव छुटटी पर आया था। और रविवार रात्रि को अपनी पत्नी राजवती (43) के साथ अपनी ससुराल मदनपुर गांव बाइक से जा रहा था कि इसी दौरान रास्ते में कारबारी मोड के पास सामने से आती एक बेकाबू बोलेरो ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे सूबेदार ने मौके पर ही दम तोड दिया। जबकि उनकी पत्नी राजवती ने बयाना अस्पताल से भरतपुर रैफर होने के बाद रास्ते में दम तोड दिया। इस हादसे के बाद बोलेरो का चालक बोलेरो को मौके पर ही छोडकर भाग गया। पुलिस ने बाइक व बोलेरो को जप्त कर सूबेदार दम्पत्ति का सोमवार बयाना सीएचसी में पोस्टमार्टम व पंचनामा कराये जाने के बाद मृतको के शव परिजनो को सौप दिये।

-:तिरंगे में लिपटा शव देख ग्रामीणो की आंखो से निकले आंसू: -

तिरंगे में लिपटा सूबेदार गंगाराम का शव व साथ में उसकी पत्नी का शव जब गांव पहुंचा तो ग्रामीणो की आंखो से आंसू झलक पडे और महिलाऐ विलाप करने लगी। सोमवार को सूबेदार के गांव दमदमा व ससुराल मदनपुर में किसी भी घर में चूल्हे तक नही जले।

-:पति-पत्नी का एक साथ हुआ अन्तिम संस्कार: -

मृतक सूबेदार दम्पत्ति का गांव दमदमा में एक साथ समान्तर रूप से बनाई गई चिताओ पर अन्तिम संस्कार किया गया। अन्तिम संस्कार में लोगो की भारीभीड उमड पडी और जब तक सूरज चांद रहेगा, गंगाराम का नाम रहेगा के नारे भी लगाऐ गऐ। इस दौरान मौजूद भारतीय सेना की सशस्त्र टुकडी ने अन्तिम सलामी देते हुऐ हवा में गोलियां चलाई व स्व.सूबेदार के सम्मान में हथियार झुकाऐ। मृतक सूबेदार व उसकी पत्नी को उनके बडे पुत्र जितेन्द्र ने मुखाग्नि दी। इससे पूर्व मौके पर पहुंचे उपखण्ड अधिकारी सुनील आर्य, पुलिस उपाधीक्षक अजयशर्मा, पुलिस कोतवाली प्रभारी मदनलाल मीणा, तहसीलदार गिर्राज बंसल एवं विधायक अमरसिहं जाटव,सैनिक कल्याण बोर्ड के कर्नल केबीएस ठेनुगा, देवीसिहं पटवारी, पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष बलराम कांमर,केशव कमाउण्डो, हरीनन्द खटाना,राजेन्द्र कंसाना सहित अन्य लोगो ने भी पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्वांजली अर्पित की। मृतक सूबेदार गंगाराम कंसाना अपने तीनो भाईयो में सबसे बडा था। उसका एक छोटा भाई पुलिस में तैनात है, जबकि दो चचेरे भाई भारतीय सेना में तैनात रहकर देश की सीमाओ की सुरक्षा कर रहे है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................