शराब बिक्री के नियम कायदे फेल: रात 8 बजे बाद शराब की बिक्री, हकीकत मे डेढ़ गुना कीमत पर रातभर बिकती शराब
मुंडावर ( देवराज मीणा) राज्य सरकार के आदेशानुसार प्रदेश में रात 8 बजे के बाद शराब की बिक्री करना गैर कानूनी है,मगर इसके बावजूद मुंडावर थाना क्षेत्र में रात 8 बजे के बाद ही सबसे अधिक शराब की बिक्री होती है। शराब ठेकों पर रात 8 बजे के बाद शटर के नीचे से व दुकानों के दाईं-बाईं तरफ निकाले गए झरोखे से खुलेआम शराब की बिक्री की जाती है और यह क्रम पूरी रात चलता है।पुलिस एवं आबकारी विभाग के अधिकारियों की अनदेखी एवं मिलीभगत से शराब ठेकेदारों द्वारा खुलेआम देर रात तक (8 बजे बाद) शराब बेची जा रही है।
दुकानदारों को आठ बजे बाद शराब बेचने में ज्यादा फायदा है,क्योंकि वे निर्धारित समय के बाद शराब के दाम भी ज्यादा वसूलते हैं। दोनों महकमों के अधिकारियों पर ‘मिलीभगत का सीधा आरोप हम इसलिए लगा रहे हैं,क्योंकि मीडिया टीम के पास ऐसी तस्वीरें व वीडियो है,जिसमें देर रात धड़ल्ले से शराब बिक रही हे।मुंडावर थाना क्षेत्र के गांव पेहल में आठ बजे बाद शराब बिक्री की सूचना मिलने पर मीडिया टीम ने दो दिन तक शराब दुकानों पर 8 बजे बाद बेची जाने वाली शराब का स्टिंग किया।और दोनों दिन रात 8 बजे बाद धड़ल्ले से शराब बिकती पाई गई।अब देखने वाली बात यह है कि जिम्मेदार अधिकारियों पर कोई कार्रवाई होती या ये खेल ऐसे ही जारी रहेगा।