राजर्षि अभयसमाज के कलाकार 16 मार्च को मनाएंगे होली मिलन समारोह

खैरथल (हीरालाल भूरानी) राज ऋषि अभय समाज के कलाकार बड़े हर्ष उल्लास के साथ इस वर्ष का होली मिलन समारोह आने वाली 16 मार्च 2025 रविवार रात को 7 बजे मनाया जाएगा ।
राज ऋषि अभय समाज अलवर के प्रचार मंत्री अमृत खत्री एवं संस्था के महामंत्री राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संस्था परिसर में सभी पदाधिकारी कलाकार सदस्य कलाकार एवं स्वयंसेवक आदि सभी जिन्होंने भी प्रदर्शनको सफ़ल में अपना सहयोग दिया वो सभी मिलजुल कर फूलों की होली खेलेंगे। इस अवसर पर मधुर संगीत के साथ-साथ नृत्य आदि भी प्रस्तुत किए जाएंगे ।






