सब्जियों ने बिगाड़ा बजट फलों से महंगा बिक रहा है टमाटर
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) पिछले एक सप्ताह से उपखंड क्षेत्र में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। मानसून आने से जहां लोगों को रात मिली वहीं मंडियों में सब्जियों और फलों की आवक कम होने से प्याज, आलू और टमाटर जैसी अधिकांश मुख्य सब्जियां ऊंची कीमतों पर बिक रही हैं। उपभोक्ता टमाटर के लिए 100/80 रुपये प्रति किलो या उससे अधिक का दाम दे रहे हैं । पिछले कुछ हफ्तों में मौसम की वजह से कुछ सब्जियों के दाम दोगुने हो गए हैं। कुछ इलाकों में अत्यधिक गर्मी से लेकर देर से बारिश वजह से सब्जियां प्रभावित हो रही है, जिससे दामों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। भारी बारिश से प्रभावित इलाकों में सब्जियों के परिवहन में परेशानी होने या फसल खराब होने की वजह से कीमतों में इजाफा हुआ है। जबकि फलों के राजा आम 100 रुपए में 3 किलो बिक रहे हैं।
- अनिल गुप्ता