‘हर घर तिरंगा अभियान’ के तहत तिरंगा यात्रा का हुआ आयोजन
पंचायती राज विभाग व नगरपालिका कार्मिको तथा ई-मित्र संचालको द्वारा व मिडियाकर्मियो द्वारा रैणी कस्बे मे हर घर तिरंगा रैली निकाली
रैणी (अलवर) महेश चन्द मीना
अलवर के रैणी-उपखंड/पंचायत समिति/नगरपालिका मुख्यालय पर रविवार को पंचायत राज विभाग के कर्मचारियो द्वारा एवं नगरपालिका कार्मिको द्वारा तथा ई-मित्र संचालको द्वारा हर-घर तिरंगा रैली रैणी कस्बे मे निकाली गई।
इस दौरान हर-घर तिरंगा रैली मे नगरपालिका कार्मिक व पंचायत राज विभाग के कार्मिक तथा कुछ ई-मित्र संचालको ने तथा पत्रकारो के द्वारा अपनी बाईक से व फोर व्हीलर पर तिरंगा झण्डा लगाकर व भारत माता के जयघोष के जयकारे लगाते हुए तथा इंकलाब जिन्दाबाद व वन्देमातरम के नारे लगाते हुए कस्बे मे हर-घर तिरंगा रैली निकाल कर स्वतंत्रता दिवस से पूर्व हर-घर पर तिरंगा झण्डा लहरता हुआ दिखाई देने के लिए आमजन को जागरूक किया गया और इस तिरंगा रैली का उद्देश्य भी यही है कि 15 अगस्त से पूर्व अपने हर-घर पर तिरंगा लहरता हुआ दिखाई देना चाहिए।
गौरतलब व उल्लेखनीय बात इस तिरंगा रैली की यह है कि नगरपालिका व पंचायत राज के कर्मचारीगणो के तथा पत्रकारो के अलावा अन्य किसी भी विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण रविवार को इस शामिल नही हुए।