गंदगी का अंबार: राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गंदगी का लगा अंबार, यहां आने वाले मरीज कैसे स्वस्थ हाेंगे
गोलाकाबास / अलवर (रितीक शर्मा)
राजगढ़ उपखंड क्षेत्र के ग्राम गोलाकाबास में राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गंदगी का अंबार है लेकिन जिम्मेदार सुध नहीं ले रहे हैं। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि जब स्वास्थ्य केंद्र की ही स्थिति बीमार हो तो मरीजों का स्वास्थ्य कैसे ठीक होगा। प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। अस्पताल में बीमार लोगों का इलाज होता है। वहां साफ सफाई और स्वच्छ वातावरण लोगों को मिलता है जिससे कि बीमार दवाओं और स्वच्छ वातावरण में जल्दी स्वस्थ हों पर गोलाकाबास के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इससे ठीक उलटा देखने को मिल रहा है।
आलम यह है कि मरीजों के भर्ती वार्ड में ही कचरे और गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। इसके चलते वार्ड में भर्ती मरीज और उनके परिजनों को पास में पड़े कचरे और गंदगी से आने वाली बदबू के कारण वार्ड में बैठना दूभर हो रहा है।