श्री टोडरमल पीजी महाविद्यालय में मनाया स्वच्छता पखवाड़ा: स्वयंसेवकों ने रैली के माध्यम से घर-घर प्लास्टिक मुक्त व स्वच्छता का दिया संदेश
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) कस्बे में घूम चक्कर के पास स्थित श्री टोडरमल पीजी महाविद्यालय में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत शनिवार को महाविद्यालय परिसर के बाहर आसपास के घरों में प्लास्टिक कचरे का एकत्रीकरण किया गया एवं निस्तारण करने के लिए घर-घर तक लोगों से संवाद किया गया ।तथा सभी से अपील की प्लास्टिक का उपयोग नहीं करें कचरे का संग्रहण कर प्लास्टिक पात्र का उपयोग नहीं करें। इस अवसर पर महाविद्यालय सचिव पवन मिश्रा ने स्वयंसेवकों को कहा कि स्वच्छता का संदेश हर घर तक पहुंचने का कार्य करें। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी राजेंद्र ढेनवाल ने बताया की एकलप्लास्टिक का कम से कम उपयोग किया जाना चाहिए। प्लास्टिक पर्यावरण एवं वातावरण के लिए बहुत ही घातक जिससे घातक बीमारियां हो सकती है। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने रैली के माध्यम से घर-घर तक प्लास्टिक मुक्त व स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी स्टाफ गण उपस्थित रहे।