खातियों की झड़ाया नगर सरकारी विद्यालय में बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक लाने वाली प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
उदयपुरवाटी ( सुमेर सिंह राव ) उपखंड क्षेत्र के पचलंगी गांव के पास स्थित खातियों की ढाणी झडाया नगर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक लाने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया गया l क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खातियों की ढाणी , झड़ाया नगर में गांव के गणमान्य लोगों द्वारा सभी बोर्ड परीक्षाओं में सर्वोच्च अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं एवम विद्यालय स्टाफ का माला पहनाकर सम्मान किया गया । विद्यालय के प्रधानाचार्य दीप सिंह यादव ने बताया की कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान मदनलाल भावरिया, मुख्य अतिथि पूर्व सरपंच लाल यादव, संत बक्स सिंह शेखावत ,रामचंद्र सिंह शेखावत, संतू जांगिड़ मंगेज गुर्जर के द्वारा ऐतिहासिक व गुणवत्तापूर्ण श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम के लिए विद्यालय स्टाफ का भी माला पहनाकर सम्मान किया गया । विद्यालय के प्रधानाचार्य दीप सिंह यादव ने सभी आगंतुक महानुभावों का आभार व्यक्त किया l
12 वीं बोर्ड परीक्षा में 90.40 प्रतिशत अंक लाने वाली प्रतिभा शालू पालीवाल के अलावा गार्गी पुरस्कार प्राप्त मनीषा गुर्जर, ममता गुर्जर, संजू गुर्जर , करिश्मा गुर्जर, सीमा गुर्जर, 10 बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक लाने वाली प्रतिभा गुनु शर्मा के साथ गार्गी पुरस्कार प्राप्त, अक्षिता पालीवाल, लतिका शर्मा, गुनगुन शेखावत, करिश्मा गुर्जर, सीमा गुर्जर का नगद पुरस्कार एवम माला पहनाकर सम्मानित किया गया।। इंस्पायर अवार्ड विजेता कोमल कंवर व अनिशा गुर्जर का भी सम्मान किया गया। व्याख्याता योगेश शर्मा, प्रवीण कुमार, गोपाल मीणा अमित रोलान, सरिता कुमारी सहित सभी स्टॉफ ने मेहमानों का स्वागत करते हुए धन्यवाद प्रकट किया गया।