झड़ाया बालाजी मंदिर में कल लगाएंगे श्रद्धालु धोक, मांगेंगे मन्नत :हनुमान जयंती पर कल सजेगा बजरंगबली का भव्य दरबार
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र के पचलंगी गांव के पास स्थित झडाया बालाजी मंदिर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हनुमान जयंती के अवसर पर दूर दराज से आए हुए श्रद्धालु हनुमान जी महाराज के मंदिर में धोक लगाकर मन्नत मांगेंगे l आशीष जांगिड़ एवं विकास जांगिड़ के अनुसार हनुमान जयंती के अवसर पर ही मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा l जिसमें दूर दराज से आए हुए श्रद्धालु प्रसादी ग्रहण करेंगे l आशीष जांगिड़ के अनुसार हनुमान जयंती पर आयोजित होने वाला धार्मिक कार्यक्रम मंदिर के महंत श्री श्री 108 श्री सीताराम दास जी महाराज के सानिध्य में आयोजित होगा l हनुमान जयंती को लेकर मंदिर परिसर का अलौकिक फूलों से श्रृंगार किया गया है l राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष एवं समाजसेवी मदनलाल भावरिया ने हमारे उदयपुरवाटी संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया की हनुमान जयंती के अवसर पर चला के पास स्थित ठीकरिया धाम आश्रम से झड़ाया बालाजी मंदिर तक एक विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें भक्त लोग नाचते गाते झडाया बालाजी मंदिर पहुंचेंगे l शोभायात्रा के दौरान अलवर के कलाकारों द्वारा जीवंत झांकियां भी दिखाई जाएगी l समाजसेवी मदनलाल भावरिया ने जानकारी देते हुए आगे बताया की धार्मिक कार्यक्रम में आए हुए साधु संतों का भी सम्मान किया जाएगा l उन्होंने बताया की सभी भक्तजन भंडारे में अवश्य पधारे तथा आगंतुक संत महात्माओं के दर्शन कर पुण्य का लाभ प्राप्त करें साथ में प्रसाद भी ग्रहण करें l