गोविंदगढ़ में विजेता शिक्षकों का किया सम्मान:जिला स्तरीय प्रतियोगिता में लहराया परचम, ब्लॉक का रोशन किया नाम

गोविंदगढ़ में 35वीं अध्यापक खेलकूद प्रतियोगिता में गोविंदगढ़ ब्लॉक से विजयी होकर जिला स्तर पर रैणी एवं अलवर में आयोजित प्रतियोगिता में विजयी होने वाले शिक्षकों का सम्मान समारोह आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया। जहां मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विश्वजीत सिंह के द्वारा स्मृति चिन्ह और मेडल देकर सम्मानित किया गया।
सरदार सिंह शारीरिक शिक्षक ने बताया-35वीं जिला स्तरीय शिक्षक खेलकूद प्रतियोगिता के प्रथम समूह में बैडमिंटन ब्लॉक गोविंदगढ़ की टीम ने अपना परचम फहराया। वहीं एथलेटिक्स 100 मीटर दौड़ में शारीरिक शिक्षक राजेंद्र सांखला ने जीत प्राप्त की। सांखला एथलेटिक्स में स्टेट चैम्पियन भी रह चुके हैं। ऊँची कूद में शिक्षक झाबरमल, टेबल टेनिस में मुकुट बिहारी ने जीत प्राप्त की, मुकुट बिहारी राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रहे चुके हैं।
द्वितीय समूह की प्रतियोगिता फुटबॉल, कबड्डी और वॉलीबॉल की प्रतियोगिता श्रेणी में आयोजित की गई। कबड्डी टीम ने कप्तान सुरेश कुमार एवं कोच सरदार सिंह के नेतृत्व में विजय प्राप्त की। बैडमिंटन में कप्तान साजिद खान, टेबिल टेनिस टीम ने कप्तान मुकुट बिहारी के निर्देशन में परचम लहराया।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विश्वजीत सिंह ने बताया कि हमारे ब्लॉक में राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर के शिक्षक एवं शारीरिक शिक्षक सेवाएं दे रहे हैं और इन खेलों में उन्होंने अपनी योग्यता दिखाई है। जिसका लाभ यहां इस क्षेत्र के विद्यार्थियों को आगामी आने वाले समय में मिल पाएगा और उनके मार्गदर्शन में यहां के विद्यार्थी अपना परचम खेलों में लहराएंगे।






