वाहन चालक की सैलरी और वाहनों के ईंधन पर सरकार का मोटा पैसा खर्च: पशुधन सुरक्षा हेतु वाहन का नहीं मिल रहा लाभ
लक्ष्मणगढ़ (अलवर / कमलेश जैन)वर्तमान में भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश मे पशुधन को सुरक्षित रखने के लिए पशु सुरक्षा हेतु वाहन का संचालन किया जा रहा है। वैन सभी जगह संचालित भी गई है ।वैन का संचालन भी किया जा रहा है। अभी फिलहाल वैन के द्वारा किसी भी पशु धन का कोई इलाज नहीं किया जा रहा । ऐसे में टोल फ्री नंबर पर जब वार्ता की जाती है तो बताते हैं कि अभी कुछ समय पश्चात यह सेवाएं संचालित हो पाएंगी ।फिलहाल में यह सेवा संचालित नहीं है। ऐसे में राज्य सरकार के द्वारा गाड़ी संचालन में वाहन चालक की सैलरी और वाहनों के ईंधन पर सरकार का मोटा पैसा खर्च हो रहा है। लेकिन यहां दुर्घटनाग्रस्त पशुओं के लिए इस गाड़ी से सुविधा नहीं मिल पा रही हैं। ऐसे में राज सरकार की यह योजना सफल नहीं हो पा रही है।
घटना लक्ष्मणगढ़ कस्बे मे रोणीजा रोड बांध की पाल के पास कुत्तों द्वारा आवारा गोवंश को जख्मी कर दिया गया था। जिसकी सूचना प्रकाश चंद प्रजापत द्वारा मोबाइल वैन टोल फ्री को दी गई। लेकिन संसाधन होने के बावजूद भी पशु चिकित्सको के द्वारा ही गोवंश का इलाज कराया जा रहा है।