हवा भरते समय टायर फटने से जख्मी, अलवर रेफर

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर जिले के नौगांव थाना अंतर्गत ग्राम हाजीपुर में एक युवक अपने टेंपो में हवा भर रहा था तभी टायर फटने की वजह से उसकी आंख क्षतिग्रस्त हो गई जिसे गंभीर अवस्था के चलते युवक को अलवर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल युवक रामबाबू ने बतायाकी वह अपने टेंपो के टायर में हवा भर रहा था तभी यह घटना हुई। फिलहाल युवक किस की स्थिति सामान्य है उसका इलाज जिला अस्पताल में जारी है।






