पेयजल समस्या से आक्रोशित लोगों ने स्टेट हाईवे पर लगाया जाम, विधुत बिल बकाया होने के कारण काट दिए ट्यूबवेल के कनेक्शन

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर जिले के मालाखेड़ा कस्बे में पेयजल समस्या को लेकर कस्बे के प्रबुद्ध जनों ने अलवर राजगढ़ स्टेट हाईवे सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया। जिसे सैंकड़ों वाहन जाम में फंस गए। वहीं बसों में यात्रा कर रहे यात्रियों सहित अन्य लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों बताया कि दो दिन पहले मालाखेड़ा उपखंड अधिकारी से मिल कर पानी का संकट हल करने की मांग रखी।
गौरतलब रहे कि मालाखेड़ा कस्बे में पानी की व्यवस्था जल जीवन मिशन योजना के तहत की जाती है। लेकिन ट्यूबवेल के विद्युत बिल जमा नहीं होने कारण कनेक्शन विच्छेद हो गया। तथा बहुत से ट्यूबवेल खराब पड़े हैं। इसको लेकर पानी का संकट खड़ा हो गया। पिछले एक वर्ष से नगर पालिका क्षेत्र में ट्यूबवेल के बिल जमा नहीं करने पर पेयजल समस्या विकराल रूप धारण कर रही है।






