बहादरपुर रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से पुत्र की मौत, दंपती घायल

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर के सदर थाना क्षेत्र के बहादरपुर रोड पर एक बाइक की अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई जिसमें पांच साल के आवेश की मौत हो गई तथा माता-पिता घायल हो गए। जानकारी के अनुसार घायल जीलशान व उसकी पत्नी साहूनी दो बच्चों के साथ रामगढ़ से दवा लेकर घर लौट रहे थे तभी रास्ते में यह घटना हुई मृतक बच्चे के ताऊ साबिर ने बताया कि यह रामगढ़ से दवा लेकर आ रहे थे रास्ते में बहादुरपुर के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से यह घायल हो गए । जिसके बाद सभी को अलवर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया । बताया की जहां पर डॉक्टरों ने आवेश को मृत घोषित कर दिया। माता-पिता का व एक छोटी बच्ची का इलाज जारी है






