बड़ौदामेव में ओलावृष्टि से फसलें बर्बाद: किसानों ने नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, मुआवजा और बिजली बिल माफी की मांग की

बड़ौदामेव क्षेत्र में ओलावृष्टि से हुए फसल नुकसान के मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है।
किसान मोर्चा मंडल के महामंत्री मुकेश कुमार यादव के अनुसार, शनिवार को क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ। बुटियाना, छांगलकी, खेड़ला, दुसराहेड़ा और नगर पालिका बड़ौदामेव में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। इससे किसानों की फसलों को 100 प्रतिशत तक का नुकसान पहुंचा है।
किसानों ने कहा कि बैंकों और को-ऑपरेटिव सोसायटी फसल बीमा की राशि तो काट लेते हैं। लेकिन उनका बीमा ऑनलाइन सिस्टम में नहीं दिख रहा है।
ज्ञापन में किसानों ने दो प्रमुख मांगें रखी हैं। पहली, फसल खराबे का उचित मुआवजा दिया जाए। दूसरी, काश्तकारों के चार-पांच महीने के बिजली बिल माफ किए जाएं। इस मौके पर गोपाल चौधरी, बूटियाना के सरपंच हेतराम, रमेश चन्द्र और कालूराम सहित कई किसान उपस्थित थे।






