उप प्राचार्य पदोन्नति संघर्ष समिति ने शिक्षा निदेशक के नाम रैणी सीबीईओ को सौपा ज्ञापन

रैणी (अलवर/ महेश चन्द मीना) अलवर के रैणी-उपखंड मुख्यालय पर उप प्राचार्य पदोन्नति संघर्ष समिति राजस्थान द्वारा शिक्षा निदेशक के नाम ज्ञापन मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रैणी को दिया गया जिसमें उप प्राचार्य पदो पर बकाया 2 वर्षों की नियमित डीपीसी करने का अनुरोध किया गया तथा जिसमें सत्र 2023-24और 2024-25 की डीपीसी शत प्रतिशत व्याख्याता पद पर कार्यरत पात्र व्यक्तियों से करने के साथ साथ उप प्राचार्य पद को यथावत बनाए रखने की मांग की गई क्योंकि उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य के पास पीईईओ का अतिरिक्त कार्यभार और ग्राम पंचायत स्तर पर अन्य प्रशासनिक उत्तरदायित्व होने के कारण शिक्षण व्यवस्था कार्य में संचालन में निरीक्षण में पर्यवेक्षक के दायित्व कुशल निर्वहन करने के लिए उप प्राचार्य का पद होना विद्यालय हित में है जिससे शिक्षा के विकास और परीक्षा परिणाम उन्नयन में सहायता मिलती है ।
इस दौरान ज्ञापन देने वालों में प्रदेश सभा अध्यक्ष चेतराम मीणा , ब्लॉक संयोजक केवल राम मीणा , रामहेत मीणा , राजेश मीणा , खेमचंद मीणा सहित रैणी क्षेत्र के अनेक व्याख्याता उपस्थित रहे। मिडिया को यह सारी जानकारी चेतराम मीना ईटोली के द्वारा दी गई है।






