अवैध मादक पदार्थ के विरूद्व बड़ी कार्यवाही: करीब एक करोड़ राशि का 600 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं एक ट्रक कन्टेनर जब्त कर 2 आरोपी किए गिरफ्तार

भरतपुर (कौशलेंन्द्र दत्तात्रेय) भरतपुर जिले के गहनौली पुलिस थाने द्वारा अवैध मादक पदार्थ के विरूद्व बड़ी कार्यवाही करते हुए करीब एक करोड़ राशि का 600 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं एक ट्रक कन्टेनर को जब्त कर 2 आरोपियों को किया गया है गिरफ्तार। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार रात को नेशनल हाईवे 123 धौलपुर भरतपुर पर गहनौली गहनौली तिराहे पर पुलिस नाकाबन्दी के दौरान धौलपुर की तरफ से आते हुये एक बंद बॉडी ट्रक कन्टेनर रजि० नं० आरजे 32 जीबी 3900 को रोकने का इशारा किया गया, तो चालक कन्टेनर को नाकाबन्दी को तोडकर भागने की कोशिस करने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा रोककर जांच की गई।
पुलिस जांच में ट्रक की बॉडी पर पीछे ताला लगा होने पर ताले को खुलवाकर देखने पर ट्रक के अन्दर भरे बांस के ऊपर छुपाकर रखे प्लास्टिक के कट्टों में पॉलोथीन थैली व टेप से पैक किया हुआ अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ मिला जिसकी मौके पर ही इलेक्ट्रोनिक कांटा मंगवाया जाकर तोल एवं परख की गई तो 40 कट्टों के अन्दर मिली 300 प्लास्टिक की थैलियों में टेप से पैकिंग शुदा अवैध मादक पदार्थ 600 किलोग्राम गांजा मिला जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रूपये है। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार ट्रक में अवैध गांजा मिलने पर आरोपी ट्रक चालक सुवालाल पुत्र अमीचन्द जाति गुर्जर उम्र 36 वर्ष निवासी कौथल पुलिस थाना बानसूर जिला कोटपूतली बहरोड एवं आरोपी ट्रक परिचालक नितेश सिंह पुत्र नाहर सिंह जाति राजपूत उम्र 27 वर्ष निवासी कौथल पुलिस थाना बानसूर जिला कोटपूतली-बहरोड को गिरफ्तार करने सहित 600 किलो अवैध गांजा एवं एक ट्रक को जब्त किया गया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों से गांजा लाने व ले जाने के स्थानों के सम्बन्ध में तथा मादक पदार्थ तस्करी में संलिप्त अन्य साथियों के सम्बन्ध में गहन अनुसंधान व पूछताछ जारी है।






