नई फिल्म "चाय बिस्किट" की शूटिंग के लिए पहली बार भरतपुर पहुंचे मशहूर अभिनेता राजपाल यादव

भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) राजस्थान में बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग को नया आयाम मिलता दिख रहा है। मशहूर अभिनेता राजपाल यादव अपनी नई फिल्म "चाय बिस्किट" की शूटिंग के लिए पहली बार भरतपुर पहुंचे। उन्होंने इसे सौभाग्य बताते हुए कहा कि इस ऐतिहासिक शहर से उनका खास जुड़ाव है। फिल्म का निर्माण वॉक टू वे मीडिया द्वारा किया जा रहा है जबकि निर्देशन की कमान सैफ और कौशल के हाथों में है। राजपाल यादव ने बताया कि यह सिनेमास्कोप फिल्म होगी, जिसे बेहद खास बनाने की कोशिश की जा रही है। राजपाल यादव ने भरतपुर की सांस्कृतिक विरासत और महाराजा सूरजमल की वीरता की प्रशंसा की।
उन्होंने कहा कि, "यह भूमि ब्रज क्षेत्र से जुड़ी हुई है, जिससे यहां अपनापन महसूस होता है"। गौरतलब है कि "चाय बिस्किट" फिल्म को संदीप कृष्णा प्रस्तुत कर रहे हैं। डायरेक्टर सैफ और कौशल के निर्देशन में यह खास फिल्म होगी। फिल्म का नाम निर्देशक की कल्पना का हिस्सा है। दर्शकों को एक नया और अनोखा अनुभव मिलेगा। राजस्थान सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बॉलीवुड से समन्वय बढ़ा रही है। इससे ऐतिहासिक शहरों को फिल्म इंडस्ट्री में नई पहचान मिलेगी और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। फिलहाल, राजपाल यादव अपनी टीम के साथ भरतपुर से रवाना हो चुके हैं लेकिन उन्होंने यहां बिताए गए समय को यादगार बताया। अब देखना दिलचस्प होगा कि "चाय बिस्किट" दर्शकों को कितना पसंद आती है।






