दो साल से आंखें बंद कर बैठा खनिज विभाग आया हरकत में अवैध खनन माफियाओं के विरुद्ध कराया मुकदमा दर्ज

दो साल तक खनिज विभाग ने क्यूं नहीं की कार्रवाई।

Mar 8, 2025 - 15:35
Mar 8, 2025 - 15:35
 0
दो साल से आंखें बंद कर बैठा खनिज विभाग आया हरकत में अवैध खनन माफियाओं के विरुद्ध कराया मुकदमा दर्ज

कामां (हरिओम मीणा) कामां विधानसभा क्षेत्र में अवैध खनन माफियाओं द्वारा ब्लास्टिंग कर दिन रात सरकार को नुक़सान व करोड़ों रुपए की चंपत लगाकर अवैध खनन ब्लास्टिंग का गोरखधंधा प्रशासन की नाक के नीचे चलता आ रहा है जिसकी अनेकों बार शिकायत भी की लेकिन खनिज विभाग ने कार्यवाही करना उचित नहीं समझा अब दो साल बाद जब करोड़ों रुपए का खेल हो गया तब खनिज विभाग कुंभकरण नींद से जागा है और अवैध खनन माफियाओं के विरुद्ध पहाड़ी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

जानकारी के अनुसार हम आपको बता दें कि पहाड़ी के नांगल में पुराना खसरा नं0 271 मे, खनिज विभाग द्वारा खण्डित खनन पटआ संख्या 273/08 निकट ग्राम नागल तह० पहाडी भारी मात्रा मे अवैध खनन माफियाओ द्वारा खनन पटटा क्षेत्र के आसपास भारी मात्रा मे किये जा रहे है। अवैध खनन के सम्बन्ध मे की पालना में निम्न हस्ताक्षकर्ताओ द्वारा निकट ग्राम नांगल तहसील पहाडी मे खण्डित खनन पटटा संख्या-273/2008 का मौका निरिक्षण किया गया।

मौके पर उपरोक्त खण्डित खनन पटटा क्षेत्र मे खनन कार्य बन्द पाया गया। तथा खण्डित खनन पटटा क्षेत्र के पास दक्षिण दिशा मे खनिज मैसनरी स्टोन का ताजा खनन पिट पाया गया। जिसमे खनन कार्य के ताजा निशानात पाये गये उपरोक्त ताजा खनन पिट मे वक्त निरीक्षण कोई मशीनरी/औजार इत्यादि नही पाया मौके पर उपरोक्त ताजा खनन पिट की माप करने पर 40 मी0 (लम्बाई) x30 मी0 (चौडाई) x8 मी0 (औसतन गहराई) पाई गई। जिसमे खनिज मैसेनरी स्टोन की रिकवरी करीवन 70 प्रतिशत पाई गई। मौके पर ताजा खनिज पिट के जीपीएस कोड Gps Cordnate N-27.47.00 E-77.02.05.01 लिये गये।

मौके पर उपरोक्त स्थल पर निभाग द्वारा किसी बी व्यक्ति को किसी प्रकार के खनन / निर्गमन हेतु किसी प्रकार की अनुमति प्रदान नहीं की हुई है। अतः किया हुआ खनन कार्य अवैध खनन की श्रेणा में आता है। जो की MMDR Act. 1957 की धारा 4/21 एंव RMMCR 2017 के नियम 54 व 60 का उल्लंघन व दण्डनीय अपराध है। मौके पर अपरोक्त अवैध खनन कार्य के सम्बन्ध मे शिकायत कर्ता व आसपास के लोगो से जानकारी करने पर बताया की उक्त स्थल पर अवैध खनन तारीफ पुत्र हन्नी, सलीम पुत्र हन्त्री एवं आरिफ पुत्र वसबा निवासी नांगल द्वारा किया व करवाया जा रहा है। मौके पर बताया की खनन पीट कि गणना करने पर 40 मी0 x 30 मी0 x8 मी0 x 2.4 cf. x70 प्रतिशत रिकवरी 16128 टन खनिज मेशेनरी स्टोन का खनन कर निर्गमन कर दिया गया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है