ब्लॉक की दो अन्नपूर्णा रसोई का औचक निरीक्षण

Nov 29, 2024 - 17:39
Nov 29, 2024 - 22:22
 0
ब्लॉक की दो अन्नपूर्णा रसोई का औचक निरीक्षण
 निरीक्षण करते एसडीएम

पहाड़ी (डीग)पहाड़ी के उपखण्डाधिकारी ने शनिवार को पहाड़ी ब्लॉक कीे अन्नपूर्णा रसोईओंं का औचक निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए हेै। 
उपखण्डाधिकारी दिनेश शर्मा ने पहाड़ी, गोपालगढ़ मे संचालितअन्नपूर्णा रसोई योजना(ग्रामीण) अन्तर्गत चल रही रसोई मे पहुचकर औचक निरीक्षण  संचालन कर्ताओं न रसोई के किराऐ व बिजली बिलो का भुगतान नही होने की समस्या से अवगत कराया।अधिकारी ने संचालन कर्ताओं को सफाई रखने, हाथ धोने के लिए  वॉसबेसन का उपयोग कराने, रसोई स्थल के संकेतकों में वृद्वि करने, भोजन मे गुणवक्ता पूर्ण सामग्री का उपयोग करने के निर्देश दिए है।इस मौके पर उनके साथ राकेश कुमार गुर्जर निजी सचिव आदि मोजूद थे।
 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Bdas ईमानदारी किसी की मोहताज नहीं ,निष्पक्ष खबर के लिए जुड़े रहे G Express News के साथ