भरतपुर में शीतला माता का पूजन 19 मार्च बुधवार को,माता का मेला भी भरेगा

भरतपुर ... राजस्थान के भरतपुर में बसोडा यानि शीतला माता का पूजन 19 मार्च बुधवार को किया जाएगा। इसी दिन माता का मेला भी भरेगा। शहर के गंगा मन्दिर एवं जामा मस्जिद के बीच स्थित शीतला माता के प्राचीन मंदिर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माता रानी के मेले व पूजन की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। माता रानी के पूजन से पहले 18 मार्च मंगलवार को माता रानी के प्रसाद के लिए घरों में बासोडा बनाया जाएगा।19 मार्च बुधवार को प्रातः शीतला माता का भोग प्रसाद लगाया जायेगा।
- कोशलेन्द्र दत्तात्रेय






