इंडिया इंटरनेशनल म्यूजिक लवर्स सोसाइटी का चतुर्थ लाइव वार्षिकोत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

खैरथल (हीरालाल भूरानी)
इंडिया इंटरनेशनल म्यूजिक लवर्स सोसाइटी का चतुर्थ लाइव वार्षिकोत्सव सफलतापूर्वक संपन्न हुआ । आदर्श नगर स्थित मुकुंद गार्डन में आकर्षक मंच सजावट, भव्य स्क्रीन, हर्षोल्लास, नृत्य और रंगोली , पुष्प वर्षा के साथ फागोत्सव और महिला सम्मान के साथ संपन्न हुआ ।
गीत संगीत के 68 वें सुरों के सफ़र में 50 गायकों ने गायकी से सबका दिल जीता । पुरुष सदस्य नीले सूट और महिलाएं लाल साड़ी परिधान में आए जिससे कार्यक्रम को ऊंचाइयां प्रदान की ।
संस्थापक डॉ लाल थदानी और महासचिव कुंज बिहारी लाल ने संस्था के समाजोपयोगी कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि संगीतमय संस्था 4 सालों से सुप्रसिद्ध गायकों कलाकारों पर हर महीने स्वरांजली कार्यक्रम आयोजित करती आ रही है । आज संस्था के संगीतमय कार्यक्रमों की चर्चा देश भर में हो रही है ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शारजाह से आए शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जय मोटवानी, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ गीतू मोटवानी ने रात के हमसफर युगल गीत गाकर प्रभावित किया।
पिछले एक महीने की कड़ी रिहर्सल से सभी की लाईव प्रस्तुति शानदार रही जिसमें रवि टिलवानी एवं समूह के लाइव संगीत को सभी ने सराहा। प्रत्येक गीतों की फिल्म संबंधित रोचक जानकारी लता लख्यानी और अशोक दरियानी ने संचालन करते सबका दिल जीता । सांस्कृतिक सचिव रश्मि मिश्रा ने एकल युगल गीतों को खूबसूरत क्रमबद्ध किया । अध्यक्ष गणेश चौधरी ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदन के बाद मुख्य अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष वरिष्ठ सदस्यों और नन्ही बालिका सानवी कंजानी ने दीप प्रज्वलन किया । यूरोलॉजिस्ट डॉ कुलदीप शर्मा , डॉ प्रवीण परिहार, डॉ संजय भार्गव का सहयोग रहा ।
उपाध्यक्ष गोपेंद्र पाल सिंह, डॉ दीपा थदानी, डॉ विकास सक्सेना, डॉ दिनेश पारीक, अनिल जैन, चंदन सिंह भाटी, अनिल जैन ने आगंतुकों का स्वागत किया। ऊषा मित्तल , नीरज वंदना मिश्रा , मोहन किशोर सुनीता मिश्रा, कमल शर्मा, लक्ष्मण व मंजू चैनानी, दीपक भार्गव, रानी चौधरी, अनूप व राकेश गौड़, आलोक वर्मा ने व्यवस्था में विशेष सहयोग किया।
कुमकुम जैन, मीना कंजानी , अर्चना पारीक , दिव्या गोपलानी, रितु मोती रामानी, डॉ सुषमा शर्मा, करुणा टंडन, पूजा तंवर आदि महिला शक्ति ने साज सज्जा में सहयोग किया। अंत में पुष्प वर्षा के साथ फागोत्सव मनाया गया ।
पिछले दो सालों के सफ़र में साथी कलाकारों में प्रहलाद मीनावत, मोहम्मद हनीफ, राजेश टेकचंदानी के निधन पर श्रंद्धाजलि दी गई ।
एकल पुरुष गीतों में प्रमुख सोचेंगे तुम्हें प्यार , रंग और नूर की बारात , पल पल दिल के पास, तुम भी चलो, खई के पान बनारस वाला, परदेसियों से ना अंखियां मिलाना,
बदन पे सितारे , आज से पहले, सांसों की जरूरत, ओ साथी रे, आंख है भरी हुई, , दिल के टुकड़े, हां पहली बार, आते जाते खूबसूरत ।
एकल महिला गीतों में पिया तोसे नैना, मेरे ढोलना, वो हसीन दर्द दे दो, रेशम का रुमाल, मेरे ख्वाबों में जो, हवा हवाई, ए दिल मुझे बता दे । युगल गीतों में हमदम मेरे, बाली उम्र को सलाम, मेरे प्यार की उम्र, सागर किनारे, तू मुझे जान से भी प्यारा है , हंसता हुआ नूरानी चेहरा, कजरा मोहब्बत वाला, ये कहां आ गए हम , हमको तुमसे हो गया प्यार , कह दो कि तुम हो मेरी वरना ।






