प्रदेश स्तरीय आदिवासी मीणा समाज सुधार महापंचायत का आयोजन

Mar 16, 2025 - 21:01
Mar 16, 2025 - 22:02
 0
प्रदेश स्तरीय आदिवासी मीणा समाज सुधार महापंचायत का आयोजन

रैणी (अलवर) 

मीणा समाज सुधार महापंचायत 16 मार्च 2025 को अलवर के राजगढ़ तहसील में डाबला मीणा गांव के खेल मैदान में  मनफूल पटेल  की अध्यक्षता के साथ-साथ उपाध्यक्ष लालजी पटेल चिरंजी पटेल देवकरण पटेल बिल्लू पटेल एवं सचिव  मुकेश पाटन  के द्वारा पंचायत की कार्रवाई को लिपिबद्ध करते हुए एक विशाल प्रदेश स्तरीय  मीणा समाज सुधार महा पंचायत का आयोजन किया गया जिसमें  आदिवासी मीणा समुदाय के पंच पटेलो ने भारतीय संविधान के अनुच्छेद 13(3) (क) के तहत विधि का प्रभाव रखने वाली रुढियों के अनुसार निम्न बिंदुओं पर अनुशासित तरीके से विचार विमर्श करके आदिवासी मीणा समाज की रुढियों व परंपराओं के विरुद्ध जारी कुरीतियों , गैर आदिवासी क्रियाकलापों तथा अनैतिक आचरणो पर पर पूर्ण प्रतिबंध की स्थाई व्यवस्था को निम्नानुसार लागू किया जाता है। स्थानीय कमेटी के संयोजक गोकुल भाई डाबला ने बताया कि समाज द्वारा इस महा पंचायत में बिंदुओं को सर्वसम्मति से पारित किया गया।

महापंचायत का विशेष निर्देश

यदि कोई व्यक्ति समाज के इन नियमों का उल्लंघन करता है तो वह समाज का दोषी माना जाएगा।
इस अवसर पर स्थानीय ग्राम पंचायत के ग्राम डाबला मीणा कोठारीवास , खरखड़ा , दलालपुरा एवं समस्त ग्राम पंचायत पलवा सहित राजगढ़ तहसील सहित पूरे अलवर जिले के अलावा  दौसा, सवाई माधोपुर,करौली, गंगापुर, जयपुर जिले सहित राजस्थान प्रदेश व दिल्ली ,यूपी एमपी आदि क्षेत्र से बड़ी संख्या में पंच पटेल पहुंचे एवं समाज सुधार पर चिंतन किया। 
इस अवसर पर दिल्ली यूनिवर्सिटी की डॉ. हीरा मीणा , जेएनयू के डॉ. गंगासाय मीणा , मत्स्य यूनिवर्सिटी के डॉ. भरत लाल मीणा नेवी अपने विचार रखें ।महापंचायत के मंच संचालन लल्लू राम खुर्द द्वारा किया गया।
मिडिया को यह सारी जानकारी लल्लुराम खुर्द व मुकेश पाटन के द्वारा दी गई है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................