ग्राम पंचायत कौलगांव के रात्रि चौपाल में जिला कलक्टर ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
जिला कलेक्टर ने ग्रामीणों को समझाया पानी का महत्व

खैरथल (हीरालाल भूरानी) जिला कलेक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में शनिवार पंचायत समिति किशनगढ़ बास की ग्राम पंचायत कोलगांव, राजीव गांधी सेवा केंद्र में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों द्वारा अपनी समस्याएं जिला कलेक्टर के समक्ष रखी गई तथा समस्याओं का मौके पर निस्तारण हेतु संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर समस्याओं के निस्तारण हेतु निर्देशित किया। रात्रि चौपाल के दौरान कुल 18 परिवाद दर्ज किए गए।
इस दौरान शेखपुर में जीवन मिशन का कार्य करवाने बाबत, पट्टे, दिव्यांगजन प्रमाण पत्र बनवाने, विवादित भूमि, रास्ते पर अवैध अतिक्रमण हटाने बाबत, सड़क बनवाने, पानी, बिजली के संबंध में सहित कुल 18 प्रकरण रात्रि चौपाल में जिला कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किए गए जिसमें प्रकरणों के समाधान हेतु मौके पर अधिकारीयों को निर्देश प्रदान किए।
जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने ग्राम वासियों को गांव का पानी गांव में तथा खेत का पानी खेत में रखने एंव जल संरक्षण के महत्व को बताते हुए ग्रामीणों को जागरूक किया। उन्होंने आने वाली पीढ़ी को पानी की विकराल समस्या से बचने के लिए वर्तमान में सभी ग्रामीणों से घर-घर जल संरक्षण करने साथ ही बरसात के पानी को संरक्षित करने की अपील की। उन्होंने ग्रामीणों को उदाहरण के माध्यम से समझाया कि अगर किसी कुएं में से 1 लाख है और हर महीने 10 हजार निकल लिए जाए तो वह 10 महीने में खत्म हो जाएगें इसी प्रकार जिले में मुख्य पानी स्त्रोत भूमिगत जल है जो कि निश्चित है अतः इसका उपयोग हमें बिना व्यर्थ किए करना है ताकि आगे की पीढ़ी को पानी की समस्या से जूझना ना पड़े। उन्होंने सरकार द्वारा चलाए जा रही पीएम सूर्य घर योजना तथा जल शक्ति अभियान के बारे में ग्रामीणों को बात कर जागरूक किया तथा खेतों में डीएपी की जगह यूरिया और एसएसपी के मिश्रण का उपयोग करने के फायदे गिनाये।
रात्रि चौपाल के पश्चात जिला कलेक्टर ने रात्रि विश्राम कौलगांव के राजीव गांधी सेवा केंद्र में किया। जहाँ उन्होंने ग्रामीणों के साथ भोजन कर उनकी समस्याओं एवं उनके द्वारा किए जा रहे विकास कार्य के बारे में विस्तार से चर्चा की।
विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे वृद्ध जन पेंशन योजना, अटल पेंशन योजना, जीवन ज्योति बीमा, विधवा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री पालनहार योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, सशक्त खैरथल तिजारा, लाडो योजना, वर्मी कंपोस्ट, मिट्टी जांच, किसान उपकरण अनुदान योजना, जल जीवन मिशन, पीएम सूर्यघर योजना, पीएम विश्वकर्म योजना किया के बारे में विस्तार से आवेदन की प्रक्रिया के बारे में बताया। उन्होंने कृषि विभाग की विभिन्न योजनाएं जैसे तारबंदी योजना, फार्म पॉन्ड योजना, प्याज भंडारण सहित अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी किशनगढ़ बास मनीष कुमार जाटव, डिप्टी एसपी किशनगढ़ बास राजेंद्र कुमार, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय यादव, तहसीलदार नरेंद्र कुमार भाटिया, सरपंच व संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी व बड़ी संख्या में आम जन उपस्थित रहे।






