शराब ठेका खोले जाने के विरोध में तीसरे दिन महिला-पुरुष धरने पर बैठे, किया सुंदरकांड पाठ

राजगढ़ (अलवर/ अनिल गुप्ता) राजगढ़-बांदीकुई सड़क मार्ग के स्थित डीएसपी कार्यालय के समीप ठेका खोले जाने के विरोध में तीसरे दिन महिला-पुरुष धरने पर बैठे रहे एवं सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ। स्थानीय वासी लल्लूराम खुर्द ने बताया कि बांदीकुई मार्ग स्थित नयाबास हवेली के पास शराब का ठेका खोला जा रहा हैं उसके समीप शिव मंदिर, ठाकुर जी का मंदिर, चावण्ड माता मंदिर व दादूदयाल की छतरी मौजूद हैं। जहां श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता हैं। वहीं सार्वजनिक पानी का नल लगा हुआ हैं जहां देर रात तक महिलाएं पानी भरती हैं। यदि शराब ठेका खुलता हैं तो शराबियों का आवागमन रहेगा और अशांति का माहौल बना रहेगा। जिससे वहां के वांशिदों एवं छात्र-छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा तथा महिलाओं का जीना भी दुभर हो जाएगा। उन्होंने शराब का ठेका अन्यत्र खोले जाने की मांग की हैं।






