अपना घर सेवा समिति महुवा द्वारा अपना घर आश्रम भरतपुर को 242 कट्टे गेहूं ट्रक के माध्यम से प्रभुजनों की सेवा के लिए भिजवाए

महुवा (अवधेश अवस्थी) पीड़ित सेवा ईश्वर सेवा के उद्देश्य को लेकर कार्य कर रही अपना घर सेवा समिति महुवा द्वारा रविवारको उपखंड मुख्यालय के मंडावर रोड स्थित अनाज मंडी से 242 कट्टे गेहूं खरीद कर ट्रक के माध्यम से पूर्व जिला प्रमुख अजीत सिंह सहित अपना घर सेवा समिति महुवा के पदाधिकारी व दानदाताओं द्वारा हरी झंडी दिखाकर ट्रक को अपना घर आश्रम भरतपुर मैं रह रहे प्रभुजनों के लिए रवाना किया
इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला प्रमुख अजीत सिंह महुवा नेउपस्थित अपना घर सेवा समिति के पदाधिकारियों स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि मां माधुरी ब्रज वारिस सेवा सदन भरतपुर द्वारा संचालित जगह जगह अपना घर आश्रमों के माध्यम से हजारों प्रभु स्वरूपअसहाय लावारिस बीमार उपेक्षित पीड़ित शोषित विक्षिप्त संक्रमित परित्यक्त वृद्धजनो के साथ पशु पक्षियों का उपचार सेवा कर स्वस्थ होने पर परिवार से मिलाने तक का कार्य करने वाली देश का एक अनोखा ही केंद्र बन रहा है उन्होंने कहा कि अपने लिए तो सभी जीते हैं दूसरों के लिए जीना अपना घर सिखाता है इस दौरान पूर्व जिला प्रमुख अजीत सिंह ने अपना घर सेवा समिति महुवा की सदस्यता ग्रहण करते हुए अपना घर सेवा समिति महुवा को हर संभव मदद देने की घोषणा की
अपना घर सेवा समिति महुवा के अध्यक्ष प्रेमचंद गोयल ने कहा कि अपना घर आश्रमों में मनुष्य के साथ जीव जंतुओं की सेवा के साथ गौ सेवा का प्रकल्प के तहत भरतपुर में गौशालाभी चलायी जा रही है जिसमें वर्तमान में 2500 गौ माताएं रह रही हैं, अपना घर सेवा समिति के क्षेत्रीय अध्यक्ष हरि सिंह ने कहा कि सेवा में जो आनंद है वह किसी में नहीं है अपना घर सेवा समिति महवा के द्वारा किए जा रहे समाजसेवा के कार्यों को देख कर लोगों को प्रेरणा लेकर ऐसी संस्थाओं से जुड़कर समाज सेवा का बीड़ा उठाना चाहिए
इस अवसर पर अपना घर सेवा समिति महुवा के मीडिया प्रभारी गौ पुत्र अवधेश अवस्थी ने कहा कि अपना घर आश्रम नहीं एक विचारधारा है जिससे देश के लाखों लोग जुड़कर सेवा को पूजा एवं मानव सेवा को माधव सेवा के साथ सेवा को उपकार नहीं दायित्व समझ कर कार्य कर रहे हैं उन्होंने ने कहा कि अगर आप के माध्यम से किसी की सेवा होती है तो आप अपने आप को भाग्यशाली समझिए क्योंकि जिसकी आपने सेवा की है उसने आप पर कृपा की है जिस की सेवाके माध्यम से आपको सेवा का अवसर प्रदान हुआ उसके लिए ईश्वर का धन्यवाद दीजिए मीडिया प्रभारी गो पुत्र अवधेश अवस्थी ने बताया किअपना घर सेवा समिति के माध्यम से मानव के साथ जीव सेवा कार्य सेजुड़कर अपना घर आश्रमों से जुड़कर पीड़ित सेवा ईश्वर सेवा के कार्य में जुड़ने का आह्वान किया।
इस अवसर पर पूर्व जिला प्रमुख अजीत सिंह समाजसेवी अशोक रोणीजा, समाजसेवी सतीश टूडियाना,अपना घर सेवा समिति महुवा से क्षेत्रीय अध्यक्ष हरि सिंह मीणा अध्यक्ष प्रेमचंद गोयल, संरक्षक वेद प्रकाश गोयल, गणेश गोयल, सुमन अजमेरा उपाध्यक्ष नेमीचंद खेड़ली वाले, सचिव गिरधारी अग्रवाल, सह सचिव विजय सिंह नरूका, वित्त सचिव सत्येंद्र गोयल सह वित्तसचिव रमेश गोयल, प्रपांशु अजमेरा, मीडिया प्रमुख गोपुत्र अवधेश अवस्थी शिक्षा प्रमुख अशोक कुमार जैन प्रचार प्रमुख मुकेश गोयनका पर्यावरण प्रमुख लालाराम सैनी भोजन प्रमुख चंद्र हलवाई, महिला प्रमुख श्रीमतीअनीता अवस्थी, सेवा यात्रा प्रमुख अखिलेश चौधरी,महिला अध्यक्ष अंजू गोयल, महिला सचिव रेनू गोयल, महिला वित्त सचिव श्रीमती अनुराधा गुप्ता, महिला प्रमुख श्रीमती अनीता अवस्थी,, राजेंद्र गोयनका , अशोक गोयल , केशव गुर्जर,दयाराम गुर्जर देवेंद्र गुप्ता प्रवीण लिरिया, महेश बंसल,जीनेश जैन, भूप सिंह, लक्ष्मीकांत जांगिड़,अरविंद मंगल मिथिलेश गोयल , नीरज जैन , कुलदीप बिराना,सहित समिति के सैकड़ों महिला पुरुष कार्यकर्ता सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।






