टपूकड़ा महाविद्यालय में स्वयंसेविकाओं ने ली नशा मुक्ति की शपथ

खैरथल (हीरालाल भूरानी ) राजकीय कन्या महाविद्यालय टपूकड़ा में गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में स्वयं सेविकाओं द्वारा भारत सरकार के नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत नशे से दूर रहने एवं नशामुक्त भारत बनाने हेतु शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया l एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रियंका गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर स्वयं सेविकाओं ने स्वयं को किसी भी प्रकार के नशे से दूर रखने तथा अपने समाज को भी नशा मुक्त बनाने हेतु संकल्प लिया l इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में नशे के प्रति जागरूकता फैलाकर एक स्वस्थ एवं जागरूक समाज की स्थापना करना है l इस अवसर पर प्राचार्य मनोज चौपड़ा ने तम्बाकू मुक्त राजस्थान अभियान की जानकारी देते हुए नशे का शरीर एवं समाज पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों पर विस्तार से चर्चा की। आज के इस अभियान में एनएसएस की स्वयं सेविकाओं के साथ साथ महाविद्यालय की अन्य छात्राएं भी उपस्थित रही l






