मोक्ष धाम में मनरेगा कर्मियों ने बांधे परिंडे

रूपवास, (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) शहर के सिरसोदा रोड स्थित मोक्ष धाम में अध्यक्ष हरिशंकर शर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं राकेश शर्मा आगरा वालों की अध्यक्षता व समाजसेवी नंदकिशोर बंसल , कनिष्ठ अभियंता अरविंद सिंह,रोजगार सहायक दिनेश चौधरी,मैट पुष्पा देवी के सानिध्य में तथा अपना घर के अध्यक्ष राकेश शर्मा ,भामाशाह अमर सिंह अंधाना के सहयोग से मनरेगा कर्मियों ने परिसर स्थित वृक्षों पर परिंदे बंदे तथा नियमित रूप से पानी भरने व दाना डालने का संकल्प लिया। अध्यक्ष हरिशंकर शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि वेजुवान पशु पक्षी भीषण गर्मी में अपने दान व पानी के लिए भटकते रहते हैं हम सभी का कर्तव्य है कि उनकी हिफाजत की जिम्मेदारी ले। यह सबसे बड़ा पुण्य कार्य है। मोक्ष धाम में 21 परिंडे पक्षियों के लिए तथा पानी की टंकी पशुओं के पानी पीने की व्यवस्था की है। उन्होंने कहा 3 वर्ष के कार्यकाल में 200 पौधे लगाए गए जिनमें 150 पौधे लहरा रहे हैं जिसके कारण मोक्षधाम में हरियाली से चार चांद लग गए है तथा मोक्ष धाम के सौंदर्य करण से लोगों में आकर्षण बढा है। इस अवसर पर सोन देई, राधा, बबली, इंद्रा देवी, सावित्री, सपना, भगवानदेई, कुसुम देवी तथा रजिया उपस्थित थी।






