बाल विवाह की रोकथाम के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित

भरतपुर, (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) जिले में अक्षय तृतीया (आखातीज) 30 अप्रेल एवं पीपल पूर्णिमा 12 मई के अवसर पर अबूझ सावा होने के कारण बाल विवाह होने की संभावना को देखते हुए महिला अधिकारिता विभाग में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।
उप निदेशक महिला अधिकारिता विभाग राजेष कुमार ने बताया कि बाल विवाह की रोकथाम हेतु नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जिले में किसी भी स्थान पर बाल विवाह की सूचना हाने पर सहायक प्रशासनिक अधिकारी माधो सिंह के मोबाइल नम्बर 9887818850 एवं डी.एच.ई.डब्ल्यू ज्योति चौधरी के मोबाइल नंम्बर 7665212853 पर सूचना दी जा सकती है।






