बहरोड -सोडावास- खैरथल - मुंडावर मार्ग पर रोडवेज बसों का टोटा आमजन परेशान

सोडावास (8 मार्च./ देवराज मीणा ) बहरोड सोडावास मुंडावर खैरथल रोड पर लंबे समय से बसों का अभाव आमजन को परेशान किए हुए हैं। प्रतिदिन यात्रा करने वालों ने बताया कि कोटपूतली आगार प्रबंधक की मनमानी के चलते समस्या दूर नहीं हो पाई है।
कहने को तो कोटपुतली डिपो प्रबंधक ने मात्र 4 बजे संचालित कर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव एवं विधायक ललित यादव एवम जनप्रतिनिधियों के प्रयासों का थोड़ा दिलासा जरूर दे दिया है। लेकिन बहरोड खैरथल की 50 किलोमीटर के बीच की डिस्टेंस में एक घंटे के अंतराल में संचालन का दावा करने वाले असंवेदनशील रोडवेज अधिकारियों के दावे का स्कीम बसो के बेलगांव स्टाफ घता बता रहे हैं।
आलम यह है कि एक दूसरे के पीछे चलने पर बसों के संचालन का अंतराल का कभी-कभार डेढ से 2 घंटे का हो रहा है। जिससे सवारियों को काफी इंतजार से बसों की कमी से दो-चार होना पड़ रहा है। वहीं अधिकारियों की लापरवाही के चलते बस निर्धारित समय पर नहीं पहुंच रही है। जिससे बसों के अंतराल एक घंटा की बजाय डेढ़ घंटे से 2 घंटे का हो रहा है। ऐसे में रूट की सवारीयों ने रोडवेज बसों की संख्या में इजाफा करवाने की मांग की है।
मनोज जांगिड़, सामाजिक कार्यकर्ता पीपली का कहना है कि - बहरोड सोडावास मुंडावर खैरथल मार्ग पर पूर्व में 20 मिनट की रोडवेज की सर्विस हुआ करती थी। अब सवारियां भी बढ़ गई और रोड भी सुंदर हो गए तब यह हालत है।
भीमराज यादव, जिला पार्षद,सोडावास का कहना है कि - कोटपूतली डिपो का सबसे अधिक आय देने वाला खैरथल सोडावास मुंडावर बहरोड़ मार्ग है। अधिकारियों को मालूम होने के बावजूद भी वें अपनी लापरवाही का संदेश दे रहे हैं।.
गुलाब चौधरी, समाजसेवी, जनावास सोडावास का कहना है कि - इस मार्ग पर गांवो की जनसंख्या व यात्रियों की जनसंख्या को देखते हुए आधे घंटे की सर्विस रोडवेज बस की होनी चाहिए। इससे कोटपूतली डिपो की आय भी बढ़ेगी और यात्रियों को सुविधा भी मिलेगी।






