भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ पंच दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान, 4 मई को होगी ठाकुर जी की प्राण प्रतिष्ठा

उदयपुर।(मुकेश मेनारिया) जिले के ओनाड सिंह जी की भागल में श्री चारभुजा नाथ के नवनिर्मित मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव, ध्वज दंड एवं कलश स्थापना को लेकर बुधवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा के साथ प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पांच दिवसीय महोत्सव का भी शुभारंभ हो गया। कलश यात्रा महादेव मंदिर परिसर से पण्डित निरंजन भट्ट के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जलभरी कर गाजे-बाजे के साथ निकली। जो कुलदेवी बायण मां मंदिर, भेरुनाथ स्थानक,बस स्टैंड होते हुए पूरे गांव की पूर्ण परिक्रमा कर पुनः महादेव मंदिर पहुंची। कलश यात्रा में 121महिलाएं व कुंवारी कन्याएं माथे पर कलश धारित कर कलश यात्रा में शामिल हुई। इस दौरान ठाकुर जी के जयघोष से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। इस संबंध में ग्रामवासी राम सिंह सारंगदेवोत ने बताया कि बुधवार को कलश यात्रा, मंडप प्रवेश, देव पूजन। गुरुवार, शुक्रवार निरंतर हवन कुंड में आहुतियां दी जाएगी। शनिवार को ठाकुर जी नगर भ्रमण को पधारेंगे वही ढलती शाम से भजन संध्या व रात्रि जागरण। रविवार को श्री एकलिंगनाथ जी के दीवान महाराणा विश्वराज सिंह मेवाड़ और महाराणी सा महिमा कुमारी मेवाड़ प्राण प्रतिष्ठा, पूर्णाहुति, महाआरती व महाप्रसादी में भाग लेंगे। प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए एक महिने से ठाकुर टोली के रूप में गांव के युवा कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए है।






