कुत्ते को बचाने के चक्कर में गड्ढे में गिरी मंत्री के बेटे की SUV गाड़ी: कांच तोड़कर निकाला बाहर, ICU में भर्ती

उदयपुर (मुकेश मेनारिया) राजस्थान के जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी के छोटे बेटे प्रद्युम्न खराड़ी (23) की SUV कार 50 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई। कुत्ते को बचाने के चक्कर में हादसा हो गया। ग्रामीणों ने धमाके की आवाज सुनी तो घटनास्थल की ओर दौड़े। स्कॉर्पियो में प्रद्युम्न बेहोश थे। ग्रामीणों ने उन्हें कांच तोड़कर बाहर निकाला। घटना उदयपुर के कोटड़ा मार्ग पर रविवार सुबह 9:30 बजे की है।
- घर से डेढ़ किमी आगे आते ही हुआ हादसा-
मंत्री खराड़ी के भाई सुरेंद्र सिंह ने बताया- प्रद्युम्न हमारे गांव निचला फलां से कोटड़ा बाजार के लिए काम से निकले थे। इस दौरान डेढ़ किमी आगे कोटड़ा मार्ग पर एक कुत्ता कार के सामने आ गया। उसे बचाने की कोशिश में प्रद्युम्न ने कार के ब्रेक लगाए। वह बेकाबू हो गई।
- कार्यक्रम कैंसिल कर लौटे मंत्री-
सुरेंद्र सिंह ने बताया- ग्रामीणों ने प्रद्युम्न को तुरंत कोटड़ा हॉस्पिटल पहुंचाया। यहां इलाज के बाद उन्हें उदयपुर एमबी हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। उन्हें उदयपुर के MB अस्पताल के ICU में रखा गया है। मंत्री खराड़ी डूंगरपुर पंचायत के कार्यक्रम में निकले थे। उन्हें जैसे ही बेटे के एक्सीडेंट की खबर मिली तो उन्होंने वहां जाना कैंसिल कर दिया। वे भी उदयपुर लौट आए हैं।
MB हॉस्पिटल अधीक्षक डॉक्टर आरएल सुमन ने बताया- उनके सीने में अंदरूनी चोट लगी है। फिलहाल हालत खतरे से बाहर है। डॉक्टरों की टीम उनकी देखरेख में लगी है।






