आयुर्वेद औषधालय वैद्द का ग्रामीणों ने किया सम्मान

सोडावास (देवराज मीना)
सोडावास के समीप करनीकोट राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय के बुजुर्ग वैद्द सुमेर सिंह यादव मुंडनवाड़ा का अच्छा कार्य एवं सही ड्यूटी देने पर ग्रामीणों ने माला व साफा पहनाकर सम्मान किया। इस अवसर पर सूरत सिंह सामाजिक कार्यकर्ता, विजेंद्र यादव थानेदार, राजवीर यादव पोस्ट मास्टर, अनिल शर्मा सोडावास, योगेश सैन मुंडवाडिया, आभास कानोड़िया सहित लोग उपस्थित रहे।






