कैलादेवी की धार्मिक यात्रा पर जाने वाली बसों को जय आहूजा ने ध्वजा लहरा किया रवाना
रामगढ (अलवर,राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) रामगढ क्षेत्र के कस्बा अलावडा से कैलादेवी धार्मिक यात्रापर यात्रियो से भरी दो बसें गई हैं। जिनमें एक बस में कस्बा अलावडा से तो दूसरी बस में चौमा गांव से यात्री धार्मिक यात्रा करने गए हैं। जिनमें से पुरुषों की अपेक्षा महिलाऐं अधिक गई हैं।
इन दोनों बसों को कस्बा अलावडा में रामलीला ग्राउंड शिव मंदिर चौक से प्रातः 6ः30 बजे सरपंच जुम्मा ने फीता काटकर और भाजपा नेता जय आहूजा ने ध्वजा लहरा कर यात्रा मंगलमय रहे की कामना के साथ रवाना किया। इस दौरान यात्रा का आयोजन करता मनोज खंडेलवाल द्वारा सरपंच जुम्मा खान और भाजपा नेता जय आहूजा का साफा बांधकर स्वागत किया गया।
मनोज खंडेलवाल ने बताया कि यह हमारी कैलादेवी की प्रथम धार्मिक यात्रा है जिसे सरपंच जुम्मा खान ने फीता काटकर और भाजपा नेता जय आहूजा ने ध्वज पताका लहरा रवाना किया है। इस दौरान सभी यात्रियों को औम प्रकाश सिंघल द्वारा तिलक लगाकर यात्रा मंगलमय रहे की कामनाओं के साथ अनेक ग्रामीणों की मौजूदगी में रवाना किया गया। इस दौरान सरपंच जुम्मा खान, भाजपा नेता जय आहूजा, गोविंद गुप्ता, मनोज खण्डेलवाल वाल, ब्रज भूषण शर्मा, औमप्रकाश सिंघल, राहुल गुर्जर, संजय सिंघल, मुंशी सैनी, हुकम प्रजापत सहित अनेक ग्रामीण और धार्मिक यात्रा पर जाने वाले यात्री मौजूद रहे।